स्वीडन और ब्राजील से अधिकारी पहुंचे उज्जैन
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रोजगार की दृष्टि से वोल्वो मोटर कंपनी उज्जैन जिले में 100 एकड़ जमीन में एक बड़ा प्लांट लगाने जा रही है और अधिकारी जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं इसलिए ब्राजील और स्वीडन से 6 सदस्य दल उज्जैन आए है, जमीन की औपचारिकता पूरी करने की प्रक्रिया के बीच ही इस दल ने आज सुबह महाकाल मंदिर पर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाकाल मंदिर समिति की ओर से सत्कार शाखा प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा ने वोल्वो कंपनी के ब्राजील और स्वीडन से पधारे अधिकारियों का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया कंपनी के दल में रॉबर्ट फ्लोरिडों, मैगनस बेरंगल, मेटिस अकिरंद, जर्मों ओवन, कॉल माइकल रोमन और अलकजेंडर डॉर्ट शामिल थे।
कलेक्टर निरव सिंह के मुताबिक अभी कंपनी के दल से बैठक होगी तथा जमीन फाइनल करते ही कंपनी अपना प्लांट लगाने की दिशा में काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप वोल्वो कंपनी का यह प्लांट उज्जैन जिले में रोजगार के बड़े अवसर प्रदान करेगा, हम शीघ्रतिशीघ्र जमीन फाइनल करके निवेश की कंपनी की पहल को पूरा करना चाहते हैं।