25 जुलाई को रिलीज होगा ‘वॉर 2’ का ट्रेलर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ‘वॉर 2’ के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का खुलासा कर दिया है। जिसके बाद फैंस फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब उत्साहित हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

25 जुलाई को आएगा फिल्म का ट्रेलर

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि ‘वॉर 2’ का मच अवेटेड ट्रेलर तीन दिन बाद यानी 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।ट्रेलर की रिलीज डेट बताते हुए मेकर्स की ओर से एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें एक ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर पर ही ट्रेलर की रिलीज डेट लिखी है। इसके साथ ही लिखा है, ‘2025 में भारतीय सिनेमा के दो आइकन अपने सिनेमा के सफर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। जीवन में एक बार आने वाले इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए यशराज फिल्म 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहा है।’

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वो इस फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे। जबकि ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में ही दिखाई देंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

Related Articles

close