Advertisement

घर में रह रहा था जिलाबदर बदमाश पुलिस को देख लगाई दौड़, पकड़ाया

उज्जैन। नागदा पुलिस ने जिलाबदर बदमाश को उसके ही गांव से फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। उसे पूर्व में ६ माह के लिए उज्जैन और सीमावर्ती जिलों से निष्कासित किया था लेकिन आरोपी अपने ही घर में रह रहा था। नागदा पुलिस ने बताया कि ग्राम रोहलखुर्द में रहने वाले ३६ साल के आरोपी का नाम भंवर उर्फ भंवरलाल है। मुखबिर ने सूचना दी थी कि वह अपने रोहलखुर्द स्थित अपने घर में ही रह रहा था। पुलिस टीम ने करमदी रोड स्थित शा.स्कूल के पास जाल बिछाया। आरोपी भंवरलाल जैसे ही पैदल आता दिखा तो पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश लेकिन वह भागने लगा। हालांकि, घेराबंदी इतनी सख्त थी कि वह ज्यादा दूर नहीं जा सका और गिरफ्त में आ गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एनडीपीएस एक्ट में फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम संतोष पिता रूपसिंह ठाकुर निवासी ग्राम चंदूखेड़ी, थाना खाचरौद है। आरोपी पर वर्ष २०१८ में महाकाल थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद खाचरौद थाने में दर्ज एक प्रकरण में वह २०२२ में पैरोल पर जेल से फरार हो गया था। दोनों मामलों में स्थायी गिरफ्तारी वारंट किए गए थे तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। गोपनीय सूचना और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए महाकाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धरदबोचा। इस सफलता के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरी टीम को १० हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया।

Advertisement

Related Articles