Web Series:Money Heist Season 5 का ट्रेलर रिलीज

ला कासा डी पैपेल यानि मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मनी हाइस्ट के आखिरी सीजन के लिए दर्शक बहुत बेताब हैं। इस सीजन के पहले वॉल्यूम का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया और जैसे की फैंस को उम्मीद थी ट्रेलर में जबरदस्त ड्रामा और एक्शन देखने को मिला। इस सीजन के रिलीज होने में एक महीने के वक्त है और ट्रेलर देखने के बाद से दर्शकों की बेचैनी और बढ़ गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दो मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि गैंग और प्रोफेसर अब तक की सबसे कमजोर स्थिति में दिख रहे हैं। एक तरफ गैंग नैरोबी की मौत के गम को भुलाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं लिस्बन की बैंक में एंट्री जोश भरने का काम करती है। प्रोफेसर की गैरमौजूदगी में लिस्बन गैंग का नेतृत्व करेगी। ट्रेलर में कई फ्लैशबैक भी दिखाए गए हैं जिसमें एक तरफ दिखाया जाता है कि टोक्यो के ब्वॉयफ्रेंड की पुलिस द्वारा हत्या हुई रहती है तो वहीं बर्लिन और ततानिया के साथ दूसरी की कहानी भी चलती है। डेनवर-स्टॉकहोम और रियो-टोक्यो भी दुश्मनों से मुकाबला करने से पहले अपने मतभेदों को सुलझाते हुए दिखते हैं।
अब कोई डकैती नहीं अब ये एक जंग है…नेटफ्लिक्स द्वारा साझा किए गए पोस्ट से पता चल रहा है कि गैंग और बैंक के अंदर मौजूद आर्मी के बीच जबरदस्त गहमागहमी होने वाली है। दूसरी तरफ सर्जियो यानि द प्रोफेसर बुरी तरह फंसे हुए हैं। जहां सर्जियो के हाथ बंधे हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है फैंस जानते हैं कि उनके दिमाग में यहां से भाग निकलने का कोई जबरदस्त प्लान जरूर चल रहा होगा।
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में फैंस को जबरदस्त ड्रामा, एक्शन और कुछ धमाकेदार ट्वीस्ट देखने को मिलेंगे। बर्लिन के फ्लैशबैक से कुछ राज भी खुलने वाले हैं। ये सीजन दो पार्ट में रिलीज होगा। जहां पहला पार्ट 3 सितंबर को दर्शकों के सामने आ रहा है तो वहीं 3 दिसंबर को इसका दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।










