शादी के लिए बडऩगर जा रहे थे, पहुंच गए अस्पताल

दोपहिया वाहन ने मारी टक्कर, मां, बेटा-बेटी घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शादी में जाने के लिए निकला एक परिवार सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच गया। घायलों को तुरंत चरक अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया। तीनों घायलों को हाथ-पैर और सिर में चोट आई है। उनका इलाज जारी है।
संजय नगर में रहने वाली तेजूबाई पति रामचंद्र धनक अपने बेटे देवेंद्र और बेटी सलोनी के साथ सुबह करीब ९.१५ बजे बडऩगर में शादी में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे।
अथर्व होटल के सामने पहुंचते ही उन्हें सामने से आ रहे दोपहिया वाहन चालक ने भीषण टक्कर मार दी। इससे मां, बेटी और बेटी तीनों सडक़ घिसटते चले गए। इससे तीनों के हाथ-पैर और सिर में चोट आई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल तीनों घायलों को चरक अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कर भर्ती किया गया।
मामा के यहां बारात में जा रहे थे
घायल सलोनी धनक ने बताया पापा रामचंद्र धनक एक दिन पहले मामा के यहां बारात में शामिल होने के लिए बडऩगर पहुंच गए थे। आज हम भी शादी में जा रहे थे तभी सुबह करीब ९.४५ बजे अथर्व होटल के सामने तेज गति से आ रहे दोपहिया वाहन चालक ने हमें टक्कर मारी दी।
बेटा बेसुध सा हो गया : चरक अस्पताल में जब घायलों का इलाज करवाया जा रहा था तब देवेंद्र धनक बेसुध सा हो गया। उससे कहां-कहां चोट लगी, इस संबंध में स्टॉफ ने जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बोला। इसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने चोट देखकर उसकी मरहम पट्टी की।