WhatsApp पर कमेंट्स करने की बात पर चाकू मारे

By AV NEWS

उज्जैन। व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड को कमेंट्स करने की बात को लेकर बदमाश ने युवक को पीठ में चाकू मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि लोकेन्द्र पिता रूद्रनारायण तिवारी 25 वर्ष निवासी न्यू इंद्रानगर नागझिरी को बदमाश ने गर्लफ्रेंड को व्हाट्एप पर कमेंट करने की बात को लेकर चाकू मारकर घायल किया।

इसी प्रकार शाहजाद पिता सकूर निवासी कुत्ताखोली को हफ्तावसूली के 500 रुपये नहीं देने पर बदमाश ने चाकू मारकर घायल किया जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई।

इसी प्रकार देवनारायण पिता कन्हैयालाल निवासी कृष्णापुरा ताजपुर को शराब के रुपए नहीं देने पर बदमाश ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

Share This Article