किराए के लिए मकान दिखाने गए तो चाचा-भतीजे पर हमला

भतीजे के गले में चाकू लगा, चाचा भी घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के राजीव रत्न कॉलोनी स्थित मल्टी में बीती रात मकान दिखाने गए चाचा-भतीजे पर वहीं रहने वाले तीन लोगों ने हमला कर दिया। जिससे चाचा को हाथ में चोट आई, जबकि भतीजे को गले पर चाकू लगा। दोनों चरक अस्पताल में भर्ती हैं।
घायल का नाम टीपू पिता शम्मू खान और उसका भतीजा अब्दुल कादिर पिता सिकंदर निवासी विराटनगर है। टीपू ने बताया कि राजीव रत्न कॉलोनी स्थित मल्टी में उसका मकान है जो खाली पड़ा है। उसे किराए पर देने के लिए वह अपने भतीजे अब्दुल कादिर के साथ सोमवार रात करीब 10.30 बजे एक व्यक्ति को मकान दिखाने गया था। वहां पर अकील और उसके दो अन्य साथियों ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। इसमें मुझे हाथ पर चोट लगी, जबकि भतीजे अब्दुल कादिर के गले पर चाकू लगा। इसके बाद दोनों को चरक अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पड़ोसियों में विवाद के बाद मारपीट
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पंथपिपलई में पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया जिसमें जमकर मारपीट हुई। इसमें ६ लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल, पंथपिपलई में रहने वाले तेजकरण पिता रमेश चौहान (39 ) का पड़ोस में रहने वाले देवकरण पिता जयराम फुलेरिया से विवाद हो गया। तेजकरण ने बताया कि देवकरण दारू पीकर परिवार की औरतों के साथ गाली-गुप्ता करता है। सोमवार रात ९ बजे भी वह गाली दे रहा था, उसे मना किया तो देवकरण, गोकुल पिता भूरालाल मंडोर और भूरालाल पिता गोविंद मंडोर ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें मैं और मेरा भाई राहुल चौहान घायल हो गए जो चरक में भर्ती हैं। वहीं दूसरे पक्ष के देवकरण फुलेरिया ने बताया कि तेजकरण और उसके भाई राहुल चौहान ने करीब 20 दिन पहल मुझ पर तलवार से हमला किया था।
इस केस में राजीनामा करने के लिए दोनों मुझ पर दबाव बना रहे थे। मैंने मना किया तो सोमवार रात तेजकरण, उसका भाई राहुल चौहान और महेश ने हमला कर दिया। मारपीट कर वह मेरा मोबाइल भी ले गए। इसमें देवकरण, भूरालाल पिता गोविंद मंडोर, निकिता पिता भूरालाल मंडोर और सीमा पति भूरालाल मंडोर घायल हो गए। इसमें से देवकरण चरक अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर नानाखेड़ा पुलिस ने क्रॉस कायमी की है।