वाट्सएप पर देखा तो पता चला बेटा नदी में डूब गया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गऊघाट पर सुबह डूबने वाले युवक की शिनाख्त देर शाम हो गई है। परिवार जनों ने वाट्सएप पर लाश की फोटो देखी तब पता चला कि उनका बेटा डूब गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार सुबह गऊघाट स्थित क्षिप्रा नदी में युवक की डूबने से मौत हुई थी। घाट पर रखे कपड़े देखकर लग रहा था कि युवक नहाने नदी में उतरा था। कपड़ों के जरिए मृतक की कोई पहचान पुलिस को नहीं मिल रही थी। इस कारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर वाट्सग्रुपों पर लाश की तस्वीर व कपड़े जारी करवाए।
शुक्रवार देर शाम शांतिनगर के रहने वाला परिवार थाने पहुंचा और बताया कि डूबा युवक तुषार पिता देवेन्द्र यादव 18 साल है। वह सुबह नहाने का बोलकर घर से निकला था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि तुषार रोज सुबह एक्सरसाइज के लिए निकलता था और गऊघाट पर तैरने के लिए जाता था। शुक्रवार सुबह भी वो सुबह ६ बजे निकल गया था









