फर्जी शेयर एडवायजरी कंपनी चलाने वाले हजारों लोगों का डाटा कहां से लाए

सात आरोपियों से पुलिस रिमाण्ड पर कर रही पूछताछ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फर्जी शेयर एडवायजरी कंपनी खोलकर लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देने वाली पांच कंपनियों पर पुलिस ने दबिश देकर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 7 आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

यह था मामला
बुधवार दोपहर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने फ्रीगंज क्षेत्र की कांचवाली बिल्डिंग, एके बिल्डिंग, कुबेर होटल, विशाल मेगामार्ट पर दबिश देकर फर्जी तरीके से शेयर एडवायजरी कंपनी चलाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार कर यहां काम करने वाले 130 युवक-युवतियों को पकड़ा था। मामले में पुलिस ने कर्मचारी युवक-युवतियों को गवाह बनाकर छोड़ा और कंपनी संचालकों को धोखाधड़ी आईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था।

advertisement

कहां इन्वेस्ट किए रुपए

पुलिस ने बताया कि फर्जी एडवायजरी कंपनी खोलकर लोगों से शेयर मार्केट में उक्त लोगों ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कराए थे। जिन कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की बात लोगों को बताई वह सही थी या गलत इसकी जांच के अलावा अब तक लोगों से प्राप्त किए रुपए कहां इन्वेस्ट कराए इसकी पूछताछ की जा रही है। खास बात यह कि कंपनी चलाने वालों ने लाखों की संख्या में लोगों के मोबाइल नंबर व पर्सनल डाटा कहां से प्राप्त किया इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

advertisement

इन आरोपियों की मिली रिमांड
पुलिस ने गिरफ्तार कंपनी संचालकों को कोर्ट में पेश किया जहां से चंदन, शशि मालवीय और आशुतोष ललावत को नीलगंगा थाना पुलिस के सुपुर्द रिमांड पर सौंपा गया जबकि अजय, अभिषेक, सुनील और वैभव को माधव नगर पुलिस के सुपुर्द रिमांड पर दिया गया। अब सातों आरोपियों से पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

close