Advertisement

क्यों अब जल्दी टूट जाती हैं शादी?

आजकल हम अक्सर सुनते हैं कि शादियां जल्दी टूट जाती हैं या अब रिश्तों में पहले जैसी मिठास नहीं रही है. पहले के समय में रिश्ते लंबा चलते थे, लेकिन अब तलाक और अलगाव के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में कई लोग रिश्ते बनाने से पहले ही घबराने लगे हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है इस पोस्ट में रिश्तों के जल्दी टूटने की वजह और उनसे बचने के तरीके बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बिना जानें शादी कर लेना
रिलेशनशिप एक्सपर्ट कहते हैं, रिश्ते जल्दी टूटने की सबसे बड़ी वजह है बिना एक-दूसरे को अच्छी तरह समझे शादी कर लेना. आजकल लोग जल्दी-जल्दी शादी का फैसला ले लेते हैं, लेकिन एक-दूसरे को समझने का समय नहीं लेते. ऐसे में समय के साथ उनमें मतभेद बढ़ जाता है, जो रिश्ते में दूरी का कारण बनने लगता है.

सपनों की शादी
कई लोग शादी को फिल्मी सपनों जैसा मान लेते हैं और जब हकीकत सामने आती है तो उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

संतुलन की कमी
रिश्तों में संतुलन की कमी भी बड़ी समस्या है. काम का दबाव, तनाव और व्यस्त जीवन के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते. इससे उनके बीच दूरी बढ़ जाती है.

तारीफ करना बंद करना
जब आप किसी रिश्ते को शुरू करते हैं, तब आप पार्टनर की हर छोटी-छोटी बातों को नोटिस करते हैं, उनकी तारीफ करते हैं, गलतियों की माफी मांगते हैं. हालांकि, ज्यादातर मामलों में एक समय बाद तारीफ, माफी मांगना या छोटी-छोटी खुशियां बांटना बंद हो जाता है. इससे भी रिश्ते कमजोर होने लगते हैं.

Advertisement

परिवार का दखल
कई बार माता-पिता या परिवार का ज्यादा हस्तक्षेप भी रिश्ते में तनाव बढ़ा देता है.

तुलना
सोशल मीडिया और दूसरों से तुलना भी दिमाग पर असर डालती है.

पुराने रिश्ते में बंधे रहना
इन सब से अलग कुछ लोग पुरानी जान-पहचान या एक्स से संपर्क में आकर भी अपना रिश्ता खराब कर बैठते हैं.

क्या है समाधान?
इन समस्या का हल भी हमारे हाथ में है. शादी सिर्फ दो लोगों का साथ नहीं बल्कि दो दिलों का रिश्ता है, जिसमें धैर्य और समझ जरूरी है. अपने पार्टनर से खुलकर बात करें, छोटी-छोटी खुशियों को मनाएं और एक-दूसरे को समय दें. रिश्ते में माफी मांगना और धन्यवाद कहना कोई कमजोरी नहीं बल्कि प्यार को मजबूत करने का तरीका है. अगर हम केवल उम्मीदों पर जीने की बजाय शादी को जिम्मेदारी मानकर रिश्ते को निभाएंगे, तो शादी हमेशा मजबूत रहेगी.

Related Articles