बच्चों के लिए क्यों जरूरी है पोषक तत्व

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ और मजबूत बना रहे, हालांकि बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत रखना कई बार एक चुनौतीभरा हो सकता है. खासकर दो साल की उम्र से पहले बच्चे अक्सर 8–10 बार बीमार पड़ जाते हैं, दरअसल में उस समय उनका इम्यून सिस्टम तब तक विकसित नहीं हुआ होता है. बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका है संतुलित और पौष्टिक आहार. विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और ऐंटिऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन शरीर को संक्रमणों से लड़ने की ताकत देता है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बच्चों के लिए क्यों जरूरी है पोषक तत्व-
सही आहार से शरीर में एंटीबॉडीज और वाइट ब्लड सेल्स बनते हैं, जो बच्चों को कीटाणुओं और वायरस से बचाते हैं. सप्लीमेंट्स की तुलना में नैचुरल फूड्स आयरन, जिंक, विटामिन C और फोलेट जैसे पोषक तत्वों का संयोजन देते हैं जो मिलकर इम्यून सिस्टम को मजबूत और रिकवरी को तेज करते हैं.
बच्चों की इम्यूनिटी के लिए 5 हेल्दी मील्स-
पालक सूप-
पालक आयरन, बीटा-कैरोटीन, विटामिन C और ऐंटिऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन स्रोत है. ये सभी तत्व बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और विकास में मदद करते हैं. उबली पालक में लहसुन, प्याज और थोड़ा क्रीम मिलाकर स्वादिष्ट और सेहतमंद सूप तैयार करें.
चना बाउल-
काबुली चना फाइबर, जिंक और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो वाइट ब्लड सेल्स बनाने में मदद करता है. उबले चनों में खीरा, टमाटर और नींबू का रस मिलाकर टेस्टी और हेल्दी स्नैक तैयार करें. ये बच्चों को बेहद पसंद आएगा.
मूंग दाल चीला-
प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल से बना यह चीला हल्का और आसानी से पचने वाला होता है. यह बच्चों को बार-बार होने वाले जुकाम से बचाता है और एनर्जी लेवल बढ़ाता है. इसमें बारीक कटी सब्जियां मिलाकर पौष्टिकता और स्वाद दोनों बढ़ाएं.
मेथी चीला
मेथी के पत्ते आयरन, फाइबर और पौध-आधारित प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जब इन्हें बेसन के साथ मिलाया जाता है तो यह और पौष्टिक और स्वादिष्ट हो जाते हैं. सुबह के नाश्ते में मेथी चीला देने से बच्चों की पाचन शक्ति और इम्यूनिटी दोनों मजबूत होती हैं.
चुकंदर राइस –
चुकंदर आयरन, फोलेट, विटामिन C और मैंगनीज़ से भरपूर सुपरफूड है. यह खून बढ़ाने और कोशिकाओं की मरम्मत में मदद करता है. कद्दूकस किए हुए चुकंदर को पके चावल में हल्के मसालों के साथ मिलाएं. यह डिश बच्चों के लिए रंगीन, स्वादिष्ट और पोषक होती है.
बच्चों को इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड्स खिलाने के आसान तरीके-
भोजन को रंगीन और मजेदार बनाएं ताकि बच्चे की रुचि बढ़े
बच्चों को खाना धोने और प्लेट सजाने में शामिल करें
सब्जियों को सूप, परांठे या डोसा में मिलाकर दें
हर दिन मौसमी फल खिलाएं ताकि विटामिन C प्राकृतिक रूप से मिले
पैक्ड स्नैक्स की जगह भुने मेवे या फलों के स्लाइस दें