पत्नी ने कर्जा लिया, नहीं लौटाने पर पति को पीटा

पत्नी बोली… 2 लाख रुपए पर 36 हजार रुपए महीना दे रहे थे ब्याज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक महिला ने काम के लिए दूसरी महिला से 2 लाख रुपए उधार लिए जिसके बदले 36 हजार रुपए महीना ब्याज दे रही थी। रुपए नहीं लौटाने पर बदमाश ने उसके पति की पिटाई कर दी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मित्र नगर आगर नाका निवासी सईद पिता शेख मोहम्मद की पत्नी रानी शेख ने बताया कि उसने मित्र नगर निवासी शाहिद की बहन से 2 लाख रुपए 8 माह पहले उधार लिए थे। जिसके बदले 36 हजार रुपए महीना ब्याज दे रही थी। उसका पति किराए का ई-रिक्शा चलाता है। दो माह से ब्याज नहीं देने पर मंगलवार को शाहिद ने उसके पति को रास्ते में रोका।
ई-रिक्शा छीनकर मारपीट की। सईद घर पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पड़ोसियों ने उसे बचाया और मायके गई पत्नी रानी को सूचना दी। रानी ने बताया कि शाहिद की शिकायत चिमनगंज थाने में की गई है।