महिला ने एसिड पीया, एक दिन बाद मौत

पुलिस को बताया भूलवश पी लिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छोटी मायापुरी निवासी एक 30 साल की महिला की एसिड पीने से मौत हो गई। महिला ने रविवार को एसिड पीया था, सोमवार तडक़े 4 बजे महिला की मौत हो गई। छोटी मायापुरी की बीना पति बंशीलाल गेहलोत ने रविवार सुबह 9 बजे एसिड पी लिया था। इसके बाद उसे चरक अस्पताल लाया गया और वहां से इलाज के लिये एसएस अस्पताल में भर्ती किया था। सोमवार तडक़े 4 बजे बीना की मौत हो गई। चिमनंगज टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि बयान में महिला ने कहा है कि उन्होंने भूलवश एसिड पीया है। बीना का एक 11 वर्षीय बेटा और उससे छोटी एक बेटी भी है। महिला का पति बंशीलाल मजदूरी करता है।
Advertisement