देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश

देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की लाश फ्रिज में रखी मिली है. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. वहीं, मौके पर फारेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है.दरअसल, यह मामला देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी का है. जहां एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिली है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

रहवासियों ने आज यानी शुक्रवार दोपहर घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक, जिस घर में महिला की लाश मिली है, उसके मकान मालिक इंदौर में रहते हैं और उन्होंने घर को किराए पर दिया था. वहीं, उनका किराएदार कभी-कभी यहां पर आता था.

देवास शहर के बाईपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित एक घर में फ्रिज के अंदर महिला की लाश मिली है. महिला की हत्या कब हुई है और लाश को फ्रिज में कब रखा गया? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. फ्रिज में लाश होने के चलते लोगों को पता भी नहीं चल पाया. हालांकि, इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब शुक्रवार सुबह क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. लाइट कटने के कुछ देर बाद मकान के अंदर बने एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी. दुर्गंध आने के चलते उसी मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी.

advertisement

पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया, लेकिन एक कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था, इसमें एक फ्रिज भी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल महिला की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. मामले में पुलिस अब संजय की तलाश शुरू कर दी है.

advertisement

Related Articles