पहले रस्सी से फंदा बनाकर महिला का गला घोंटा फिर चाकू से किए कई टुकड़े
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में 8 जून की सुबह जिस महिला का टुकड़ों में शव मिला। उसके हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला रतलाम के पास मऊ गांव की रहने वाली थी। जबकि हत्यारा उज्जैन का रहने वाला है। खास बात यह कि हत्याकांड का खुलासा करने में आरोपी की दिव्यांग (मूक-बधिर) पत्नी ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस को उसी ने बताया कि उसके पति ने कैसे महिला का गला दबाया, फिर चाकू से शव के टुकड़े किए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार 6 जून को महिला मीरा बेन रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र से लापता हुई थी। वह पति से विवाद के बाद कपड़े लेकर घर से निकल गई थी। उसने पति और बेटियों से कहा था कि वह उज्जैन और वहां से मथुरा जाएगी।
उज्जैन स्टेशन पर हुई थी आरोपी से मुलाकात
महिला उज्जैन में प्लेटफॉर्म पर बाहर बैठी थी। आरोपी कमलेश उसे वहां बैठा मिला। उसने अकेली महिला को देखकर उससे सहानुभूति जताई। उससे बातचीत करना शुरू की। तो महिला ने कमलेश को अपना दुख बताया कि वह पति से विवाद करके घर से आई है। मैं मथुरा जाना चाहती हूं। तब आरोपी ने कहा कि मथुरा की ट्रेन निकल चुकी है। तुम मेरे घर चलो वहां खाना खा लेना। इसके बाद दूसरी ट्रेन में बैठा दूंगा।
खाने में नशे की गोलियां दी और जबरदस्ती करने लगा
कमलेश का घर रेलवे ट्रैक के किनारे बस्ती में है। कमलेश ने महिला को रातभर अपने घर में रखा। फिर शुक्रवार 7 जून की सुबह खाने में नशे की गोलियां दे दी। इसके बाद वह मीरा बेन से जबरदस्ती करने लगा, लेकिन मीरा बेन पूरी तरह बेहोश नहीं हुई थी, इसलिए उसने कमलेश का विरोध किया। इसके चलते दोनों में हाथापाई हुई।
तब कमलेश ने लोहे के टुकड़े से मीरा बेन के चेहरे पर वार किया। चेहरे पर वार के बाद मीरा बेन बेहोश हो गई। तब आरोपी कमलेश को लगा कि महिला की मौत हो गई है। इसलिए उसने मौत को पूरी तरह कंफर्म करने के लिए रस्सी का फंदा बनाकर उसका गला घोंट दिया। मीरा बेन के शव को ठिकाने लगाने के लिए कमलेश बाजार से एक बड़ा चाकू खरीदकर लाया और उससे मीरा बेन के शव के टुकड़े किए।
ट्रेन में शव के टुकड़े डालकर घर आया
सुबह 10 बजे जब इंदौर-महू डेमू ट्रेन सी केबिन के यहां रुकी तो कमलेश ने बैग में रखे शव के टुकड़ों को ट्रेन में चढ़ा दिया। इस बीच ट्रेन चल दी। लेकिन एक बैग वहीं छूट गया। कमलेश ने उसी दिन शाम को योग नगरी एक्सप्रेस में दूसरे बैग में रखे टुकड़े चढ़ा दिए। वहां से लौटकर वह नहाया और कपड़े साफ किए। इसके बाद अपने कामकाज में लग गया। आरोपी कमलेश यूपी के ललितपुर का रहने वाला है। वह उज्जैन में 15 साल से रह रहा है। पिछले सिंहस्थ में उज्जैन आकर मजदूरी कर रहा है। वह चोरी के मामले में तीन-चार पकड़ा गया है।
मोबाइल बना सुराग
कमलेश ने मीरा बेन के मोबाइल में अपनी सिम डाली थी। इस सिम को ट्रैक कर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। कमलेश की पत्नी मूक बधिर है। उसने भी कमलेश की करतूत के बारे में बताया। गला घोंटने से लेकर काटने तक के बारे में कमलेश की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी।