Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी

ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के खिलाफ 60 से अधिक शिकायतें दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। महिलाओं को एक लाख रुपये का लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रोसेस फीस और फार्म जमा करने के नाम पर प्रत्येक महिला से 3 हजार 650 रुपए ठग लिए। इस तरह सैकड़ों महिलाओं से धोखाधड़ी की गई है। ठगी का शिकार महिलाओं ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी कार्यालय में शिकायत की है। माधवनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अंकित बर्फा और दो अन्य लोगों ने अमरदीप नगर, शांति नगर, जूना सोमवारिया, तिलकेश्वर कालोनी सहित शहर की कई बस्तियों की महिलाओं को 1 लाख रुपए का लोन देने का झांसा दिया। आरोपियों ने लोन दिलाने के एवज में प्रोसेस फीस, बीमा और फार्म जमा करने के लिए प्रत्येक महिला से 3 हजार 650 रुपए जमा करवाए। महिलाओं से दो फोटो, बिजली बिल की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लिए गए। 50 रुपए के स्टाम्प पर हस्ताक्षर भी करवाए गए थे।

Advertisement

300 से ज्यादा महिलाओं ने जमा किए रुपए
बताया गया है कि शहर में 300 से ज्यादा महिलाओं ने फार्म जमा किए। फाइनेंस कंपनी के लोगों ने 10-10 महिलाओं का समूह बनाया और उन्हें मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर दो साल के लिए लोन देने तथा आठ दिन में बैंक खाते में राशि डालने का वादा किया था।

कार्यालय बंद कर फरार हुए
ठगी का शिकार लोगों ने बताया कि फार्म जमा करने और पैसे दिए जाने के 10 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी जब महिलाओं के खाते में लोन की राशि नहीं आई, तो उन्होंने अंकित बर्फा को कॉल किया, जिसका मोबाइल बंद मिला। शनिवार को जब महिलाएं शहीद पार्क के समीप स्थित ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुँची, तो वहाँ ताला लगा मिला। इसके बाद 60 से अधिक महिलाओं ने पुलिस कंट्रोल रूम और माधवनगर थाने पहुँचकर सामूहिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी महिलाओं के आवेदन ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और उनकी तलाश की जाएगी।

Advertisement

Related Articles