World Cup 2023 के लिए Team INDIA का एलान,अक्षर पटेल बाहर

By AV NEWS

नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमों ने अपने स्क्वॉड घोषित कर दिया है, लेकिन इसमें बदलाव की आखिरी तारीख 28 सितंबर थी। इस बीच भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है। उनकी जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। टीम इंडिया को पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया का दूसरा प्रैक्टिस मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। यह मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा

ये भी पढ़े…ICC ने जारी किया नया World Cup 2023 शेड्यूल

Share This Article