Advertisement

इंस्टाग्राम पर लिखा-टाइगर इज बेक, पुलिस घर पहुंची

सोशल मीडिया पर दहशतगर्दी-पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 दिन में 22 से अधिक पर की गई कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाली पोस्ट और रील्स बनाकर अपराध जगत में कदम रखने की कोशिश कर रहे युवाओं के खिलाफ पुलिस ने शहर में बड़ा अभियान शुरू किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से डरकर एक युवक ने तो पुलिस को देखते ही अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और गिड़गिड़ाने लगा। वाल्मीकि नगर के पिंटू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी- टायगर इज बेक। जैसे पुलिस को इसकी जानकारी मिली माधवनगर पुलिस गुरुवार शाम को उसके घर पहुंच गई।

पुलिस को देखते ही पिंटू ने तुरंत अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वह पोस्ट और अन्य सभी आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कर दीं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कुछ युवा सोशल मीडिया पर रील बनाकर दहशत फैला रहे हैं। शहर के 22 युवकों पर कार्रवाई की जा चुकी है अब सात और युवक चिह्नित किए गए हैं। एसपी ने बताया कि पहली बार में इन सभी कम उम्र के युवाओं को हिदायत दी गई है और उनके माता-पिता को बुलाकर समझाया गया है।

Advertisement

दूसरी बार ऐसी रील या पोस्ट सामने आने पर बाउंड ओव्हर करेेंगे और इसके बाद भी न मानने पर सीधे जेल भेजा जाएगा। सायबर और आईटी सेल की टीमें ऐसे युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार नजर रख रही हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब दहशतगर्दी भरी पोस्ट या रील डालना युवाओं को भारी पड़ सकता है और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस में हडक़ंप, एसपी ने ली इमरजेंसी मीटिंग

Advertisement

उज्जैन। शहर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। दीपावली की रात एक मामूली विवाद पर युवक की हत्या हो जाने के बाद, पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा ने गुरुवार देर शाम सभी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। बैठक मेें एसपी ने निर्देश दिए कि चैकिंग अभियान सख्त करें।

नशेबाजों पर तुरंत पकड़ें, चाकूबाजों की तलाश में अभियान में तेजी लाएं। साथ ही आदतन बदमाशों पर भी लगाम कसने के निर्देश दिए। एसपी ने मीटिंग के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर और उचित निराकरण करने पर भी विशेष जोर दिया। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles