डिजाइन में हुए बदलाव और ज्यादा आक्रामक-लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT 15 बाइक

डिजाइन में हुए बदलाव और ज्यादा आक्रामक-लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT 15 बाइक

डिजाइन में हुए बदलाव और ज्यादा आक्रामक-लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT 15 बाइक लुक के साथ मार्केट में राइडर्स की पहली पसंद बन कर मार्केट में लॉन्च हुई Yamaha MT 15 बाइक तेजतर्रार और रिफाइन्ड इंजन के साथ बेहतरीन लुक्स ने इसे काफी पॉपुलर कर दिया। तीन साल बाद अब इसका वर्जन 2.0 भारत में उतारा गया है और इस वर्जन के साथ इसकी कीमतों में भी 12-13 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

Yamaha MT 15 बाइक इंजन डिटेल्स

Yamaha MT 15 की ब्रांड बाइक के इंजन की बात करे तो आपको ये bike में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया जायेगा।जो 14.2 kW (19.3 PS) की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा।ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।जो स्मूथ राइडिंग का अनुभव भी देगा।

Also read. चिकनेसट look मे launch हुई 40KM माइलेज और लग्जरी इंटीरियर वाली Maruti WagonR की शानदार कार 

डिजाइन में हुए बदलाव और ज्यादा आक्रामक-लुक के साथ लॉन्च हुई Yamaha MT 15 बाइक

Yamaha MT 15 बाइक डिजाइन डिटेल्स

इसके सबसे अहम डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो जीपी की ब्रांडिंग दी गई है। यह दोपहिया वाहन निर्माता के रेसिंग बैकग्राउंड को बताता है। ऑल-ब्लैक थीम में पेंट की गई इस मोटरसाइकिल में ग्रीन बॉडी डिकल्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें LED प्रोजेक्टर  हेडलैंप और ट्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। डिजाइन में हुए बदलाव इसे और ज्यादा आक्रामक-लुक वाला बनाते हैं। यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक R15 V3 बाइक में इस्तेमाल किए गए डेल्टा बॉक्स चेसिस पर आधारित है।

Yamaha MT 15 बाइक फीचर्स डिटेल्स

बाइक पर कुछ प्रमुख फीचर हाइलाइट्स में ब्लूटूथ-इनेब्लड स्क्रीन, एलईडी हेडलैंप और सिंगल-चैनल ABS का इस्तेमाल शामिल है। MT-15 V2 में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एल्युमिनियम स्विंगआर्म भी मिलता है। जो R15 V4 से लिया गया है।

इसे भी जाने : nano को टक्कर देने 26KM तक के तगड़े माइलेज के और पॉवर featuers के साथ लॉन्च हुई Maruti Cervo Car

Yamaha MT 15 की ब्रांड बाइक के फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर जैसी जानकारी भी दी जाएगी। जिसमे सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Yamaha MT 15 बाइक कीमत

Yamaha MT 15 की ब्रांड बाइक के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1,40,960 लाख बताई जा रही

 

Related Articles