चायना डोर सहित युवक धराया

दो गट्टे बरामद, पूछताछ जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन पुलिस चायना डोर बेचने और रखने वालों को गिरफ्तार करने में लगी है। इस बार चिमनगंज मंडी पुलिस ने शिव शक्ति नगर कॉलोनी में रहने वाले राजा उर्फ बाबू पिता परमानंद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाबू चायना डोर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर तलाशी ली। उसके कब्जे से दो गट्टे बरामद हुए। पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह दोनों गट्टे कहां से लाया। इसी के आधार पर पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंचेगी जिसने बाबू को गट्टे बेचे थे।
पुलिस शांतिदूत बनाए तब पकड़ में आएंगे
लोगों का कहना है कि शहर में कई लोग हैं जो चायना डोर का व्यापार कर रहे हैं। पिछले साल एक गट्टा छह सौ से लेकर सात सौ रुपए में बेचा गया था। पतंगबाजों को पेंच काटने में मजा आता है। चायना डोर से पेंच जल्दी कट जाते हैं। पतंग उड़ाने वाले अपने मजे के लिए डोर तो खरीद लाते हैं लेकिन यह नहीं सोचते कि इससे कितनों के हाथ और गर्दन कटेगी।
लोगों का कहना है कि पुलिस प्रत्येक कॉलोनी में शांति दूत तैनात करे जो उसी कॉलोनी के रहने वाले हों। यही पुलिस को गोपनीय तरीके सूचना दे कि कौन डोर बेच रहा है और कौन इस डोर से पतंग उड़ा रहा है। तब जाकर यह शहर चायना डोर से मुक्त हो सकेगा।