ईसाई कब्रिस्तान के पास युवक को चाकू मारे, इलाज के दौरान मौत

पटाखे फोडऩे को लेकर विवाद की बात सामने आई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी नीलगंगा पुलिस
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास गुरुवार रात एक बदमाश ने दोस्त के साथ जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस अब मामले में हत्या की धारा बढ़ाएगी।
जानकारी के अनुसार अर्पित पिता मोहन राठौर (24) निवासी शिवाजी नगर दीपावली पर अपने दोस्त संस्कार पिता स्व. वेदप्रकाश शर्मा (२३) निवासी यंत्रमहल मार्ग के साथ उसके घर के पास पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान समीप रहने वाले गौतम शर्मा से उसका विवाद हो गया।
उस वक्त आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा दिया था लेकिन गुरुवार रात करीब १०.३० बजे अर्पित दोस्त संस्कार के साथ जा रहा था तभी गौतम शर्मा ने ईसाई कब्रिस्तान के सामने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से जेब से चाकू निकाला और अर्पित पर चाकू से दो वार किए जिससे वह गंभीर घायल हो गया। दोस्त संस्कार उसे घायल अवस्था में चरक अस्पताल लेकर पहुंचा।
हालत गंभीर होने पर उसे तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शुक्रवार सुबह करीब ६ बजे इलाज के दौरान अर्पित राठौर ने दम तोड़ दिया। नीलगंगा पुलिस अब हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी। हालांकि, हत्या का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










