बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक घायल

पेंटर का काम करता है घायल, घर खाना खाने आ रहा था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में साइट से काम कर बाइक से घर खाना खाने आ रहा युवक खाकचौक पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया। इससे उसके सिर में चोट लगी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे चरक अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
घायल का नाम विशाल पिता योगराज नवरंग (32) निवासी तिलकेश्वर है। विशाल ने बताया कि वह पेंटर है और आरडी गार्डी मेडिकल के पास साइट से बुधवार दोपहर 1.30 बजे खाने खाने घर जा रहा था तभी खाकचौक सामने से आ रही बाइक से विशाल की भिड़ंत हो गई जिसमें वह घायल हो गया। उसे सिर में काफी चोट आई है जिसके चलते चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बाइक सवार ने टहलने जा रहे वृद्ध को मारी टक्कर

advertisement

इलाज के लिए चरक अस्पताल में लेकर पहुंचे परिजन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उन्हेल थाना क्षेत्र में घर से टहलने निकले वृद्ध को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए परिजन तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे।
बरखेड़ा नजीक के रहने वाले ७० वर्षीय घायल का नाम गोवर्धन सिंह पिता नागूसिंह है। उनकी भतीजी ललिता पति लालसिंह ने बताया कि बड़े पापा गोवर्धन सिंह की शादी नहीं हुई। घर में कोई नहीं है इसलिए वह उनके पास ही रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब ३ बजे घर से टहलने के लिए निकले थे तभी उन्हेल स्टेशन के समीप अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है।

advertisement

नागदा से काम कर लौट रहे ठेकेदार और मिस्त्री टक्कर में हो गए घायल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागदा से काम कर बाइक से लौट रहे ठेकेदार और मिस्त्री एक अन्य बाइक से टकरा गए जिससे दोनों घायल हो गए। मिस्त्री को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि ठेकेदार को परिजन निजी अस्पताल में ले गए।

घायल का नाम ईश्वर पिता राजाराम जाट निवासी उन्हेल और लखन परमार निवासी जबरन कॉलोनी है। ईश्वर ने बताया कि वह मिस्त्री का करता है। बुधवार शाम 4 बजे ठेकेदार के साथ बाइक से नागदा से काम करके लौट रहे थे तभी रास्ते में दो युवक हाथ छोडक़र बाइक चला रहे थे जो हमारी बाइक से टकरा गए। इससे ईश्वर और लखन घायल हो गए। दोनों को चरक अस्पताल लाया गया जहां ईश्वर का इलाज चल रहा है और लखन परमार को परिजन निजी अस्पताल में ले गए।

Related Articles

close