ज़ारा फाइटर्स बनीं अंडर-19 टर्फ क्रिकेट चैंपियन

विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला , 19 टीमों ने लिया भाग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा 19 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए जज़्बा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गॉड जि़ला टर्फ पर किया गया। इस नॉक आउट प्रतियोगिता में 19 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें ज़ारा फाइटर्स ने शानदार जीत दर्ज की। जज़्बा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ज़ारा फाइटर्स और द डिसाइडर्स के बीच खेला गया।
ज़ारा फाइटर्स ने निर्धारित 5 ओवर में पहले खेलते हुए मात्र 55 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उप विजेता टीम द डिसाइडर्स निर्धारित ओवरों में मात्र 40 रन ही बना सकी, जिससे ज़ारा फाइटर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि उज्जैन मुशायरा कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी पटवारी की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए गए।
विजेता (ज़ारा फाइटर्स) को 11 हजार और उप विजेता (द डिसाइडर्स) को 5 हजार 500/- का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने कहा कि यह आयोजन समाज में छुपी प्रतिभाओं को नया मंच प्रदान करता है। अंपायरिंग अयान नागौरी, राजा, जानू ने की। द्वारा की गई और बेहतरीन कॉमेंट्री ज़ाकिर मंसूरी, इरशाद नागौरी और जावेद भाई ने की। संचालन नईम खान ने किया और आभार फरीद कुरैशी ने माना।









