Advertisement

आखिर त्रिवेणी शनि मंदिर के खुले ताले

सुबह से मंदिर बंद होने से भक्तों में था रोष

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दो पुजारियों में विवाद : आखिर त्रिवेणी शनि मंदिर के खुले ताले

उज्जैन। त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में पूजा करने के विवाद को लेकर पुजारियों के दो पक्षों के बीच लंबे समय से रस्साकशी चल रही है। मामला न्यायालय में हैं।

Advertisement

इस बीच गुरुवार को मंदिर के ताले नहीं खुले। सुबह से दर्शनार्थी बंद दरवाजों के बाहर से दर्शन करते रहे। इससे उनमें रोष व्याप्त हो गया।

इस मामले में एसडीएम कार्यालय का कहना है कि पूर्व में दो पुजारी शैलेंद्र त्रिवेदी एवं राकेश गुरु माह में आधे-आधे दिन पूजन करते थे। एसडीएम कोर्ट ने शैलेंद्र त्रिवेदी के पक्ष में स्थगन आदेश दे दिया है। हालांकि एसडीएम चर्चा के लिए के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।

Advertisement

मंदिर के ताले खुलवा दिए हैं

एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि जानकारी आने के बाद शनि मंदिर के ताले खुलवा दिए हैं। एसडीएम से जानकारी मांगी है। शाम तक फैसला लेंगे कि कौन पूजा करेगा और कौन रहेगा। सुबह से मंदिर में प्रबंधक भी नहीं पहुंचे थे। मंदिर के ताले नहीं खुलने से भक्त परेशान होते रहे।

Related Articles