इंदौर में कपड़े के शाेरूम में लगी भीषण आग

इंदौर:जंजीर वाला चौराहा स्थित कालान्या शोरूम में शुक्रवार शाम को आग भभक गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पहली मंजिल धू-धूकर जल उठा। कपड़ा भरा होने से आग काफी तेजी से फैली। तेजी से धुआं उठता देख यहां पर काम करने वाले पांच कर्मचारी छत पर भागे।
मौके पर पहुंची फायर टीम ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया और मास्क पहनाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें तीन युवती और दो युवक थे। प्रारंभिक जानकारी अनुसार आग एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी थी।दो टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।