इंदौर में दोहरे हत्याकांड का आरोपी गोवा से गिरफ्तार

इंदौर में रिटायर्ड बैंक अफसर पिता और बड़ी बहन की हत्या के आरोपी पुलिन उर्फ पुल्कित धामंदे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंदौर की संयोगितागंज पुलिस को शनिवार रात बस स्टैंड एरिया में उसे सौंपा है। रविवार देर रात उसे इंदौर लाया गया। कुछ देर में पुलिस अफसर इस गिरफ्तारी का अधिकृत खुलासा कर सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पता चला कि उसकी उम्र 46 साल हो गई थी और शादी नहीं होने से पिता से नाराज चल रहा था। कुछ दिन नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका था। यह भी खुलासा हुआ है कि पिता उसे कभी कार की चाबी तक नहीं देते थे। बात-बात पर टोकते रहते थे। आरोपी मानता था कि बहन ही उसके पिता को भड़काती है इसलिए उसे भी मार दिया।

मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र में 8 नवंबर का है। कुटुम्ब अपार्टमेंट के रहने वाले 76 वर्षीय पिता किशोर धामन्दे (रिटायर्ड बैंक अफसर) और बहन रमा अरोरा (53) की पुलिन उर्फ पुल्कित ने हत्या कर दी थी। उसके बाद कई घंटों तक वह लाशों के पास ही बैठा रहा। उसके बाद भागकर गोवा पहुंच गया था। पुलिस को बैंक ट्रांजेक्शन से उसकी बदलती लोकेशन पता चलती गई। जैसे ही वह होटल बदलने के लिए बुकिंग साइट पर गया तो पुलिस को उसकी जानकारी लग गई।

इंदौर पुलिस को आरोपी की लोकेशन पहले गुजरात मिली, फिर गोवा में। यहां जिस ATM से उसने रुपए निकाले। उसके सामने ही एक होटल में वह 10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक रुका था। इंदौर पुलिस चुनावी ड्यूटी के साथ वीआईपी मूवमेंट में व्यस्त हाेने से वह यहां से भी बच निकला था।

Related Articles

close