इंदौर :शराब दुकानें खोलने के मामले में बोले विजयवर्गीय

इंदौर में मंदिर-मस्जिद बंद रखकर शराब दुकानें खोलने के मुद्दे पर अब विधायक आकाश विजयवर्गीय सामने आए। उन्होंने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि सबकी इच्छा है कि शराब को बंद किया जाए। मुख्यमंत्री उस दिशा में काम भी कर रहे हैं। लेकिन अभी सरकार को लोगों का ध्यान रखने के लिए आर्थिक जरूरत है। काम धंधे कम चल रहे हैंं टैक्स कम आ रहा है। कोविड इलाज में खर्च बहुत ज्यादा हो रहा है। ऐसे में सरकार कहीं ना कहीं से तत्काल में पैसों की व्यवस्था जो जाए, इसका प्रयास कर रही है। इसी कारण यह छूट दे रखी है। हालांकि सीएम प्रदेश में शराबबंदी हो इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles