उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर दिक्कत

फास्टैग का सर्वर डाउन होने से लगता है जाम..
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।एमपीआरडीसी ने उज्जैन-इंदौर फोरलेन संचालन-संधारण का जिम्मा एक बार फिर नई कंपनी को सौंप दिया हैं। दिक्कत इस बात की है कि फास्टैग का सर्वर डाउन होने से फोरलेन के बारोली स्थित टोल नाके पर बार-बार जाम लग रहा है।
इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर बारोली स्थित टोल नाके पर फास्टैग का सर्वर स्लो चलने के कारण यह परेशानी हो रहीं है। यात्री राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही। एमपीआरडीसी ने फोरलेन का जिम्मा नई कंपनी को सौंपा है। मंगलवार से ही टोल संभालने का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपा गया है।
अभी तक एमपीआरडीसी द्वारा टोल नाके का संचालन किया जा रहा था।एमपीआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सर्वर ठीक नहीं हो जाता तब तक यह समस्या बनी रहेगी। सिस्टम सुधारने का काम चल रहा है। टोल वसूली का काम निजी कंपनी को दे तो दिया है, लेकिन अभी कुछ कागजी कार्रवाई बाकी है।









