उज्जैन कृषि मंडी का ई-एप तैयार, जल्द होगा ऑनलाइन कारोबार

उज्जैन। सरकार की मंशा अनुसार उज्जैन की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में जल्द ही ऑनलाइन ई मंडी व्यवस्था लागू की जा रही है। मंडी का ई-एप तैयार हो गया है। मंड़ी में जल्द ही ऑनलाइन कारोबार होगा। बड़े तौल कांटे के संचालक के मोबाइल में भी एप रहेगा। किसानों को उपज की भुगतान व्यवस्था भी एप से होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन कृषि उपज मंडी जल्द ही ऑनलाइन काम करने लगेगी। व्यापारी, किसान, हम्मालों को कागजी कार्यों से छुटकारा मिल जाएगा। किसान के उपज से भरे वाहन के मंडी गेट से प्रवेश से लेकर नीलामी तक एप के माध्यम काम होगा। उपज की भुगतान व्यवस्था भी एप से ही होगी।
मंडी संचालन की वर्तमान व्यवस्था कागजों पर चल रही है, जिसमें काफी समय लगता है। इसको गतिमान करने के लिए उज्जैन मंडी को एप के माध्यम से संचालित करने की तैयारी हो गई है। ऑनलाइन ई मंडी व्यवस्था सिस्टम के अनुसार मंडी का एप तैयार हो गया है। इसे मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों के एंड्राइड मोबाइल में लोड कर दिया जाएगा।
इससे किसान अपनी प्रवेश पर्ची बना सकेगा। इसका नंबर गेट का कर्मचारी अपने कंप्यूटर में फीड कर लेगा। नीलामी में नीलामकर्ता व अनुबंधकर्ता के पास पीओएस मशीन रहेगी। इसमें किसान की उपज के नीलामी भाव अंकित करेगा, जो किसान के एप में भी अंकित हो जाएगा।
बड़े तौल कांटे के संचालक के मोबाइल में भी एप
बड़े तौल कांटे के संचालक के मोबाइल में भी एप रहेगा। वह किसान की पर्ची के आधार पर तौल का वजन अंकित करेगा, जो किसान के एप में दिखाई देगा। अंत में जिस व्यापारी के यहां उपज बिकी है, उसके मोबाइल में भी मंडी का एप लोड रहेगा, जिसमें किसान का नाम, उपज का वजन, भाव, अमाउंट बिल के रूप में आ जाएगा। व्यापारी को उपज के कुल कीमत से तुलाई कम कर अपने कम्प्यूटर से बिल निकालकर किसान को नकद भुगतान करना है।









