Advertisement

उज्जैन पुलिस को मिली कामयाबी,चार आरोपी गिरफ्तार

एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस सहित 23 चाकू जप्त किये –

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शाजापुर और उज्जैन के चार आरोपी पकड़ाए

शहर में डिलीवरी देने आए थे शाजापुर के हथियार तस्कर

Advertisement

उज्जैन की क्राइम ब्रांच टीम और थाना चिमनगंज पुलिस ने हथियार तस्करों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शाजापुर के दो हथियार तस्कर उज्जैन में चाकुओं की डिलीवरी देने आए थे जिन्हें पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया। कार्मेल स्कूल और पंड्याखेड़ी क्षेत्र से 4 आरोपी पकड़ाए हैं।फिलहाल पुलिस इन से आगे की पूछताछ कर रही है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शाजापुर से दो लोग शहर में हथियारों की डिलीवरी देने आए हैं।

Advertisement

उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम और थाना चिमनगंज द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों से चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी उज्जैन अभिषेक आनंद ने बताया कि कार्मेल स्कूल के पास से शाजापुर के मुजम्मिल पिता असलम खान निवासी कमरदी पुरा और इकराम पिता अज़कार खान निवासी कमरदी पुरा थाना कोतवाली शाजापुर को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से एक बाइक और 12 चाकू बरामद किए हैं।

शाजापुर के युवकों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह उज्जैन के आवेश पिता मकसूद अंसारी निवासी अहमदनगर आगर रोड उज्जैन और कोट मोहल्ला निवासी जुबेर उर्फ गोलू पिता जाहिद खान को हथियारों की डिलीवरी देने आए थे।

पुलिस की एक टीम ने उज्जैन के दोनों आरोपियों को पांड्या खेड़ी चौराहे से हिरासत में लिया जिनसे एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस और 11 चाकू बरामद हुए हैं।पुलिस ने बताया कि उज्जैन के आरोपी ₹400 में चाकू खरीद कर 700 से एक हजार रुपए तक शहर में बेचते थे।

फिलहाल उज्जैन पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से इनके अन्य गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है। उज्जैन से पकड़ाए आरोपियों में आवेश नामक युवक पर चिमनगंज थाना क्षेत्र में पहले से एक अपराध दर्ज होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।

Related Articles