Advertisement

उज्जैन : महाकाल मंदिर में बच्चों की जेबकट गैंग सक्रिय

आधा दर्जन लोग जेबकटी के शिकार, पुलिस ने 10 को परिसर से पकड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। अभी सावन शुरू भी नहीं और चोरों व जेबकटों ने महाकाल मंदिर और आसपास डेरा जमा लिया है। सोमवार को मंदिर परिसर में आधा दर्जन से अधिक लोग जेबकटों का शिकार हुए। महाकाल थाना पुलिस ने 10 संदिग्ध बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सप्ताह के शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ रही है और सावन माह भी शुरू होने वाला जिसमें पूरे माह मंदिर में देशभर के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और जेबकटी की वारदात करने वाली गैंग भी सक्रिय हो चुकी है। सोमवार को अलग-अलग शहरों से आये आधा दर्जन से अधिक लोगों की जेब काटकर रुपए चोरी के शिकायती आवेदन महाकाल थाने पहुंचे। कुछ लोगों ने पेंट की जेब से मोबाइल चोरी के आवेदन भी थाने में दिये जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर परिसर में घूमने वाले संदिग्ध बच्चों की धरपकड़ शुरू की। पारदी समुदाय के 10 बच्चों से थाने में पूछताछ शुरू की गई है।

Advertisement

नाम सुरक्षाकर्मी काम भीड़ प्रबंधन

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिये निजी कंपनी के कर्मचारियों को तैनात किया है, लेकिन यह सुरक्षाकर्मी मंदिर में सिर्फ भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालते हैं, इनकी नजर परिसर में घूमने वाले संदिग्धों पर नहीं होती। इसी का फायदा उठाकर चोर व जेबकट गैंग मंदिर परिसर और आसपास वारदात को अंजाम दे रही हैं।

Advertisement

हरसिद्धि से पकडाई महिलाओं को जेल भेजा: हरसिद्धि मंदिर में महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी करते हुए भीड़ ने राधा पति राजकुमार व रेशमा पति अजय भावरी 20 वर्ष निवासी बरिता रोड राजस्थान को पकड़कर महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेजा गया।

Related Articles