Advertisement

उज्जैन:15 मिनिट के लिये बिजली गुल ,ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, वृद्धा झुलसी

दुकान में टायरों के अलावा 15 सायकलें भी जलकर खाक..

खिलचीपुर नाका पर ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, वृद्धा झुलसी

दुकान संचालक बोला -15 मिनिट के लिये बिजली गुल हुई, फिर तेज वॉल्टेज से शार्ट सर्किट हो गया…

दुकान में टायरों के अलावा 15 सायकलें भी जलकर खाक..

उज्जैन।खिलचीपुर नाका नंबर 5 स्थित आटो पाट्र्स की दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई जिसमें एक वृद्धा झुलस गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया और झुलसी वृद्धा को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गोर्धन पिता उदयराम निवासी 5 नंबर नाका खिलचीपुर की यहीं पर आटो पाट्र्स व सायकिल रिपेयरिंग की दुकान है। रात 11.30 बजे के करीब दुकान में अचानक आग लग गई जिससे दुकान में रखे टायर, आईल के डिब्बे सहित 15 सायकलें जलकर राख हो गईं। आग की तेज लपटों को देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एक घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद 8 दमकलों ने आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

कम्प्रेशर में हुआ धमाका…

दुकान संचालक ने बताया कि रात में बिजली गुल हुई और 15 मिनिट बाद तेज वाल्टेज के साथ लाईट आई तो शार्ट सर्किट हो गया जिससे दुकान में आग लगी। टायर, आईल के डिब्बे रखे होने से आग भयावह हुई और कम्प्रेशर भी धमाके के साथ फट गया। आगजनी में कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है। चिमनगंज पुलिस भी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Advertisement

नीचे दुकान ऊपर मकान.. निकलने का रास्ता एक...

आटो पाट्र्स दुकान के ठीक पीछे एक कमरा बना है जिसमें वृद्धा आनंदीबाई पति उदयराम रहती हैं। दूसरी मंजिल पर दुकान संचालक परिवारजनों के साथ रहता है। दुकान व घर में आने-जाने का एक ही रास्ता चैनल गेट से है। आग लगने पर सबसे पहले आनंदीबाई ने बाहर निकलने का प्रयास किया। चैनल खोलने के चक्कर में वह आग की चपेट में आकर झुलस गईं।

Advertisement

Related Articles