उज्जैन:आज से शलाका बैडमिंटन हॉल में गूंजेगा लव ऑल, प्ले
निगम मद से तैयार 3 वुडन कोर्ट का मंत्री डॉ. यादव, सांसद फिरोजिया व विधायक जैन ने किया लोकार्पण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। माधव क्लब रोड स्थित शलाका बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण आज सुबह 11 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, नगर निगम आयुक्त क्षितीज सिंघल, पूर्व पार्षद योगेश्वरी राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी की उपस्थिति में हुआ। बैडमिंटन हॉल में नगर निगम ने अपने मद से तीन नए वुडन कोर्ट बनाए हैं। साथ ही नवीन चेंजिंग रूम और टॉयलेट का कार्य भी हुआ है जिससे शहर के सभी बैडमिंटन खिलाडियों को सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन हॉल मिला है।
यहां से निकले हैं कई राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय खिलाडी शलाका बैडमिंटन हॉल में प्रैक्टिस करने वाले कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। आलाप मिश्रा, प्रभात सिरसत, अनुराग ठक्कर, विजेता भार्गव, आकाश चौहान, जितेन्द्र डागर, पवन प्रजापत जैसे खिलाडी लम्बे समय से अपने अपने आयु वर्ग के टूर्नामेंट्स में शहर का प्रतिनिधित्व किया है।
पूर्व में भी यहां तीन बैडमिंटन कोर्ट थे परन्तु लम्बे समय तक उपयोग और बारिश में पानी के भराव के चलते खराब हो चुके थे जिसके नवीनीकरण का कार्य नगर निगम ने करवाया है।