उज्जैन:दूसरे वर्ष भी बगैर भक्तों के मंदिरों में मनी शनि जयंती

त्रिवेणी के शनि मंदिर में परंपरानुसार सजावट और पूजन अनुष्ठान हुआ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कोरोना संक्रमण की वजह से वर्तमान में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों का आवागमन प्रतिबंधित है। आज भगवान शनिदेव की जयंती भक्तों की अनुपस्थिति में शनि मंदिरों में मनाई गई। त्रिवेणी के शनि मंदिर में परांपरानुसार पूजन, अनुष्ठान और सजावट हुई। यहां लोगों का आवागमन रोकने के लिये अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। त्रिवेणी शनि मंदिर के पुजारी पं. जितेन्द्र बैरागी ने बताया कि भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में सुबह एकादश लघुरूद्राभिषेक किया किया।
पूजन कर भोग लगाया
कोरोना के कारण मंदिर में आमजनों को दर्शन पूजन की अनुमति नहीं है। पुजारी द्वारा भगवान शनिदेव का पगड़ी श्रृंगार कर पूजन के बाद भोग लगाया। पुजारी बैरागी के अनुसार अनुमति नहीं होने के कारण भंडारा भी नहीं किया जा रहा है। शनिदेव को लगने वाले भोग को गौ व गज को दिया जायेगा। शनि भक्त घरों में रहकर काले तिल, उड़द का दान करें और शनिदेव की तस्वीर की घरों में ही पूजन अर्चन करें जिससे उत्तम फल की प्राप्ति होगी। पिछले वर्ष भी कोरोनाकाल के चलते शनि जयंती पर भक्तों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित था।