उज्जैन:महाकालेश्वर परिसर के औंकारेश्वर मंदिर से महिला का मंगलसूत्र उड़ाया

सीसीटीवी फुटेज में दिखी चोरी करती महिला…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दो दिन बाद थाने पहुंची रिपोर्ट लिखाने…
उज्जैन। पवनबाई पति धूलचंद मालवीय 52 वर्ष निवासी नामली रतलाम गुरूवार को अपनी बेटी संगीता, नाती आदित्य व गांव के परिचितों के साथ महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंची थी।
पवनबाई ने बताया कि दर्शन के बाद वह परिसर स्थित औंकारेश्वर मंदिर में गई जहां लाइन में लगी उसी दौरान पीछे खड़ी महिला ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया।
दर्शनों के बाद मंदिर से बाहर आई पवनबाई को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मंदिर समिति के कर्मचारियों व गार्डों से अवगत कराया। मंदिर में लगे कैमरे चैक करवाये जिसमें एक महिला मंगलसूत्र निकालते दिख रही है। महिला के पति धूलचंद मालवीय ने बताया कि वह रतलाम एमपीईबी में लाइनमैन हैं। मंगलसूत्र में 18 सोने के मोती और सोने का पैंडल लगा था।
मोबाइल चोरी की रिपोर्ट नहीं
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पर्वों और त्यौहारों के अलावा अब शनिवार, रविवार और सोमवार को भी दर्शनार्थियों की संख्या पर्वों के समान हो रही है। जेबकट, चोरों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी की वारदातें प्रतिदिन की जा रही हैं।
जिन लोगों के पर्स व मोबाइल मंदिर परिसर या आसपास से चोरी हो रहे हैं पुलिस उन से आवेदन ले रही है साथ ही मंदिर के माइक सिस्टम से कीमती सामान की रक्षा का एनाउंसमेंट कराकर सावधानी रखने की सूचना दी जा रही है। जबकि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में केस दर्ज कर चोर गिरोह को पकडऩे की कार्रवाही नहीं की जा रही है।









