Advertisement

चौरासी महादेव, नौ नारायण यात्रा का जगह-जगह स्वागत

दूसरे दिन 27 मंदिरों में किए दर्शन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । स्व जगदीश यादव सेवा संस्थान के सेवादार विवेक यादव द्वारा उज्जैन उत्तर विधानसभा की माता बहनों को नि:शुल्क दर्शन कराने के लिए 84 महादेव दर्शन यात्रा निकाली जा रही है। इस 5 दिवसीय दर्शन यात्रा के दूसरे दिन पंजीयन से दुगुनी 5000 माता बहनें यात्रा में शामिल हो गई।

दूसरे दिन की यात्रा शिप्रा नदी रामघाट से प्रारंभ हुई। मोक्षदायिनी मां शिप्रा का पूजन अर्चन महामंडलेश्वर स्वामी शेलेशनन्द गिरी महाराज, पार्षद अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, पार्षद प्रतिनिधि परमानंद मालवीय, संचित शर्मा, गौरव उपाध्याय के आतिथ्य में किया गया। यात्रा समापन राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर हुआ। दूसरे दिन श्रद्धालु माता-बहनों ने 27 मन्दिरों के दर्शन किए।

Advertisement

संतश्री रामेश्वरदास महाराज, कथावाचक पंडित अखिलेश पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया आदि ने धर्मध्वजा आयोजक यादव को देकर यात्रा का प्रारम्भ करवाया। यात्रा संयोजक अरुण वर्मा एवं डॉ. संजीव जैन ने बताया कि यात्रा का संकल्प पूजन पंडित जगदीश भट्ट व ज्योतिषाचार्य पंडित श्रवण अग्निहोत्री ने कराया।

Advertisement

Related Articles