तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार परिवार को मारी टक्कर, 3 वर्ष के मासूम की मौत, 3 घायल

तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार परिवार को मारी टक्कर, 3 वर्ष के मासूम की मौत, 3 घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
देर रात मक्सी रोड विद्युत मंडल कार्यालय के सामने हुई घटना, कार चालक फरार….
उज्जैन।देर रात मक्सी रोड विद्युत मंडल कार्यालय के सामने तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में 3 वर्ष के मासूम की मौत हो गई, जबकि दंपत्ति सहित 7 वर्षीय बेटी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। माधव नगर पुलिस ने कार जब्त कर बालक के शव का पीएम कराया।
मयूर पिता मधुलाल 32 वर्ष निवासी कंचनपुरा पेट्रोलपंप कर्मचारी है। रात 12 बजे बाद वह पत्नी दिव्या 30 वर्ष, बेटी गुनगुन 7 वर्ष, बेटे दिव्यांश 3 वर्ष के साथ एक्टिवा वाहन से नीलगंगा स्थित ससुराल जा रहा था तभी मक्सी रोड विद्युत मंडल कार्यालय रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने एक्टिवा वाहन को जोरदार टक्कर मारी।
एक्टिवा वाहन टक्कर के बाद 20 फीट दूर जा गिरा जबकि कार दुर्घटना के बाद पेड़ से टकराई जिससे कार के एयरबैग खुल गये। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद 3 वर्षीय बालक दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया जबकि मयूर, दिव्या और गुनगुन का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
बेटे ने जिद की नाना के घर जाना है
मयूर के परिजनों ने बताया कि दिव्यांश ने घर में नाना के यहां जाने की जिद की तो सभी लोग एक्टिवा से नीलगंगा जाने के लिये घर से निकले थे। इधर तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के बाद एयरबैग खुलने से उसमें बैठे लोग घायल नहीं हुए और दुर्घटना के तुरंत बाद कार छोड़कर भाग गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
यह हो सकता दुर्घटना का कारण… मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मक्सी रोड की स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद पड़ी है। पार्षद सहित रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की थी लेकिन आज तक लाइटें बंद हैं। देर रात भी स्ट्रीट लाइट बंद थी संभवत: इसी कारण दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई होगी।









