Advertisement

दिवाली में सेहत के लियें इन बातों का रखें ध्यान

हर किसी को दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है। त्योहार के दौरान ही आपको फैमिली या रिलेटिव के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। ऐसे में घर में तरह-तरह के लजीज पकवान बनते हैं और आपको मनपसंद खानों का मौका भी मिलता है। अक्सर स्वाद के चक्कर में आपको सेहत का ख्याल नहीं रहता है और जमकर खाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस तरह आपके सेहत पर असर पड़ सकता है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप कुछ टिप्स अपनाकर लजीज पकवानों का आनंद भी ले सकते हैं और बीमार भी नहीं होंगे। आइए जानते हैं, दिवाली पर सेहत का ख्याल कैसे रखें?

अगर घर पर मिठाईयां बन रही हो तो इन सामग्री की चुनाव सोच-समझ कर करें। ऐसी सामग्री का इस्तेमाल करें, जिसमें फैट और शुगर की मात्रा कम हो ताकि आप हेल्दी मिठाईयां खा सकें और आपको कोई भी नुकसान न हो।

Advertisement

आप मीठे खाने के शौकीन हैं तो फल और ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन कर सकते हैं। इससे आपका सेहत भी अच्छा रहेगा।

 दिवाली से कुछ दिन पहले ही वर्कआउट करना शुरू कर दें ताकि आप त्योहार पर हेवी खाएं तो भी आपका वजन कंट्रोल में रहें।

Advertisement

फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करने से बचें, इसकी जगह लो फैट दूध का इस्तेमाल करें।

ज्यादा चीनी और नमक का सेवन न करें। इससे आपके शरीर में सूजन या अन्य बीमारियां भी हो सकती है।

अपने शरीर को हाइड्रेट रखें। आप ज्यादा मात्रा में पानी पीएं, फलों के जूस का भी सेवन करें। आप नींबू-पानी भी पीने के कोशिश करें, ये भी पाचक का काम करता है।

खाने की शुरूआत सूप, छाछ, या लाइम वाटर से करें। ये भूख को कम करने में मदद करते हैं।

डाइटरी फाइबर से भरपूर भोजन का सेवन करें।

ज्यादा मसालेदार और तैलीय खानों को परहेज करें।

लो कैलोरी मिठाईयों का सेवन करें। ऐसे में आप बेसन के लड्डू, नारियल का लड्डू या मूंग दाल का हलवा भी खा सकते हैं।

मिठाई खाने से पहले हरी सब्जियों का जरूर सेवन करें।

 कई बार लोग एक ही समय पर हेवी डाइट ले लेते हैं, ये गलती करने से बचें। दिन भर में थोड़ा-थोड़ा कर के खा सकते हैं।

Related Articles