Advertisement

देश में 45K से अधिक महिलाओं ने 2021 में की आत्महत्या

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2021 में 45,026 महिलाओं ने आत्महत्या की, जिनमें से 23,000 से अधिक गृहिणियां थीं। यह तब भी आता है जब वर्ष के दौरान देश भर में आत्महत्या से होने वाली मौतों की दर अब तक के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई – पिछले वर्ष की तुलना में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एनसीआरबी के आंकड़ों में पाया गया कि 2021 में 1,64,033 लोगों की आत्महत्या से मौत हुई, जिनमें से 1,18,979 पुरुष थे। इस सूची में कुल 28 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्महत्या से मरने वाली 45,026 महिलाओं में से गृहिणियों की संख्या 23,178 है, इसके बाद छात्रों (5,693) और दैनिक वेतन भोगी (4,246) का नंबर आता है।संख्याएँ व्यक्तियों के भावनात्मक स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर महामारी के निरंतर प्रभाव को प्रकट करती हैं।

Advertisement

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, गृहिणियों में सबसे अधिक आत्महत्या तमिलनाडु (3,221), उसके बाद मध्य प्रदेश (3,055) और महाराष्ट्र (2,861) में हुई। इन राज्यों में 2021 के दौरान इस तरह की कुल आत्महत्याओं में क्रमश: 13.9 फीसदी, 13.2 फीसदी और 12.3 फीसदी का योगदान रहा।

सभी मामलों में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक समस्याएं और बीमारी प्राथमिक कारण थे – पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर – क्रमशः 33.2 प्रतिशत और 18.6 प्रतिशत।

Advertisement

Related Articles