Advertisement

पत्नी ने बच्चा नहीं दिया तो गला दबाया भंवरकुआ में भी पत्नी को चाकू से गोदा

दुपट्टे से गला घोंटकर मारने की कोशिश की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पत्नी ने बच्चा नहीं दिया तो गला दबाया भंवरकुआ में भी पत्नी को चाकू से गोदा

अक्षरविश्व न्यूज. इंदौर:इंदौर के चंदन नगर इलाके में अपना बच्चा लेने आए पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। बाद में पत्नी थाने में पहुंची। मामले में पति के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गला घोंटने के मामले में केस दर्ज कराया है। इधर भंवरकुआ में भी एक पति ने अपनी पत्नी से चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये। गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Advertisement

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक रिहाना (23 साल) निवासी ई-सेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने अय्यूब खां निवासी नुसरत नगर मदरसा वाली गली देवास के खिलाफ हत्या की नीयत से हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है। रिहाना ने बताया कि वह उसके पति से काफी समय से अलग रह रही है। रिहाना ने कहा कि पति अय्यूब देवास से सीधे इंदौर में मेरे घर पहुंचे। यहां वे बिना बताए आए थे। यहां आते ही कहने लगे मुझे बच्चा चाहिए। मैंने देने से मना किया तो दुपट्?टे से मेरा गला घोंटने लगा। मुझे धमकी दी की तेरी हत्या कर दूंगा और फिर दूसरी शादी कर लूंगा। काफी देर तक गला दबाने के कारण मेरी सांसें रुक गईं। मैं घबराई तो पति ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और वहां से भाग गया।

पत्नी को मारे चाकू

Advertisement

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में रहने वाली संगीता बडोले ने बताया कि उसके पति राजकुमार बडोले ने आपसी कहासुनी के बाद उस पर हमला कर दिया। आरोपी पति ने गर्दन पकड़ी और एक के बाद एक चाकू से कई वार किये। महिला को गर्दन, चेहरे, छाती और पैरों में चाकू से चोट लगी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। इधर हत्या की नीयत से हमले का केस दर्ज कर आरोपी राजकुमार की तलाश की जा रही है।

Related Articles