पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने पिता और भाई पर किया जानलेवा हमला

उज्जैन। कायथा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने पिता और बड़े भाई पर लकड़ी काटने के बक्के से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर घायल अवस्था में पिता-पुत्र को तराना के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उज्जैन रैफर कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कायथा के रहने वाले पंकज और उसके पिता रामप्रसाद पर छोटे भाई रवि ने जानलेवा हमला कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती रामप्रसाद ने बताया रवि शराब के नशे में रात 9 बजे घर आया था। उसे शराब पीने से मना किया और कुछ काम धंधा करने का बोला। इसी बात पर उसने दीवार के पीछे रखा बक्का निकाला और सिर पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने के लिए मां भगवंता बाई आई तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया।
बड़े बेटे पंकज की गोद में उसका बेटा। वो उसे पलंग पर सुलाने लगा तो पीछे से रवि ने पंकज के सिर पर बक्के से हमला कर दिया। पंकज खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। चिल्लाने की अवाज सुनकर आसपास के लोग आए बीच बचाव कर दोनों गंभीर घायल पिता पुत्र को अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।









