बिनोद मिल के 105 मजदूरों की सातवीं लिस्ट जारी…

उज्जैन। बिनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की सातवीं सूची 8 दिसंबर को जारी हुई जिसमें 105 मजदूरों को 2,48,42,977 रुपये का भुगतान किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोषसिंह सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी सूची से अवगत कराया।

साथ ही बताया कि जिन श्रमिकों के आवेदन व दस्तावेज जमा किये उनकी जांच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है। भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 1048 मजदूरों को भुगतान किया जा चुका है।
Advertisement










