Advertisement

बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल का मास्टर प्लान तैयार

संवेदनशील केंद्रों पर जैमर रोकेंगे मोबाइल का उपयोग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बोर्ड परीक्षाओं में तकनीक के उपयोग से नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस बार जैमर का उपयोग होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित तो पहले से ही कर दिया है।

अब अति संवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाकर मोबाइल के उपयोग को रोकने का निर्णय लिया है। अधिकारी इस संबंध में जैमर का उपयोग करने वाले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) और निजी संस्थानों से चर्चा कर उपयोग की रणनीति बना रहे हैं।

Advertisement

माशिमं की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू हो रही हैं। प्रश्नपत्र किसी भी तरीके से बहुप्रसारित न हो पाएं, इसलिए इस बार कर्मचारी से लेकर केंद्राध्यक्ष तक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस बार परीक्षा की पूरी निगरानी आनलाइन किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके लिए मंडल मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक जिले का एक-एक प्रभारी भी बनाया गया है, जो अपने जिले के केंद्रों की निगरानी करेगा।

जहां सीसीटीवी कैमरे होंगे, वहीं बनेंगे केंद्र

Advertisement

हर साल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर नकल की सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं। इन्हीं केंद्रों से प्रश्नपत्रों के बहुप्रसारित होने की आशंका भी रहती है। लिहाजा इस बार उन्हीं केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सरकारी स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों पर मंडल की तरफ से पांच-पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

कलेक्टर प्रतिनिधि का होना अनिवार्य

समन्वयक संस्था से थानों व परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था पहले की ही तरह रहेगी। इसके अलावा थानों से केंद्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से प्रश्नपत्रों को निकाल जाने की व्यवस्था है। अगर कलेक्टर प्रतिनिधि इस दौरान नहीं पहुंचते हैं तो उनके विरुद्ध कलेक्टर के माध्यम से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना
परीक्षा में मोबाइल के साथ सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगी। पूरी व्यवस्था की निगरानी आनलाइन होगी।
केडी त्रिपाठी
सचिव, माशिमं

Related Articles