Advertisement

मप्र में 13 फरवरी तक बारिश-तेज आंधी का दौर

अक्षरविश्व न्यूज . भोपाल मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी तो कहीं तेज आंधी चलेगी। शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है। 13 फरवरी तक जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शुक्रवार रात प्रदेश के आधे से ज्यादा शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री या इससे नीचे रहा। दतिया की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 4.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 13.4 डिग्री रहा है। शुक्रवार दिन में प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 15 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पचमढ़ी के बाद खजुराहो, नौगांव, सीधी सबसे ठंडे रहे।

आज रात से बदलेगा मौसम

Advertisement

मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे उत्तरी हवाएं चलेंगी। इसके बाद हवाएं पूर्वी होंगी। बंगाल की खाड़ी से नमी आना शुरू हो जाएगी। इस कारण शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Advertisement