Advertisement

महाकाल थाना छुपा रहा चोरी की वारदातें

शिकायत पर केवल गुमशुदगी दर्ज हो रही

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को पुलिस अब छुपाने में जुट गई हैं। शनिवार से मंगलवार तक महाकाल क्षेत्र और नदी के घाटों पर बड़ी संख्या में चोरी की वारदातें हो रही है लेकिन पुलिस गुमशुदगी का फॉर्मेंट भरवाकर काम पूरा कर रही है।

यात्री थाने पर आने के बाद खुद को ठगा महसूस करते हैं। क्योंकि चोरी की वारदातों में पुलिस फरियादी को कटघरे में खड़ा कर रही है। उन्हें ये कहा जाता है कि अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

Advertisement

रविवार सुबह राजस्थान के अलवर से 8 सदस्यों का परिवार महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। वे सुबह 7बजे रामघाट पर स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के बाद जब घाट पर खड़े थे इसी दौरान उनका बैग चोरी हो गया। चोरी का शिकार हुए अभिषेक पिता जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि वे जयपुर चैन्नई एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह 5 बजे उज्जैन पहुंचे। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे स्नान के लिए शिप्रा नदी पहुंचे।

परिवार के लोग स्नान कर घाट पर आ गए थे। इसी दौरान एक युवक आया और फोटो सेशन के लोकेशन बताने लगा। उसने बताया कि पीछे साधुओं का बड़ा अखाड़ा है फोटो में आएगा तो अच्छा लगेगा। पति-पत्नी दोनों फोटो खिंचाने के लिए मुड़े इसी दौरान एक अन्य युवक उनका बैग उठाकर ले गया।

Advertisement

उक्त युवक भी बातचीत कर चला गया। मोबाइल फोन बैग में रखने के लिए देखा तो बैग नहीं था। बैग में आई फोन के चार्जर, एडॉप्टर, 2 कैबल, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और 7 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। महाकाल पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक दुबे ने चोरी के शिकार अभिषेक से सामान गुम सामान का फॉर्मेट भरवाया। वे बाहर आकर प्रेस से बोले कि थाने पर आकर समय बर्बाद किया। सामान तो अब मिलना नहीं है। इस तरह पुलिस महाकाल क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को छुपाने का प्रयास कर रही है। एडिशनल एसपी गुरुशरण पाराशर ने चोरी की वारदातों में बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है।

Related Articles