यातायात जाम होने के साथ श्रद्धालुओं का पैदल चलना भी मुश्किल

पुलिसकर्मी मौजूद फिर भी हरसिद्धि घाटी पर वाहनों की अवैध पार्किंग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र में यातायात थाने का आधे से अधिक फोर्स यातायात व्यवस्था सुधारने में लगा है बावजूद पुलिसकर्मियों के सामने ही वाहन चालक अवैध तरीके से वाहन खड़े कर रहे हैं जिससे यातायात जाम होने के साथ पैदल श्रद्धालुओं का चलना भी मुश्किल हो रहा हैं।
हरसिद्धि की घाटी से रामघाट और महाकालेश्वर मंदिर की ओर श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में पैदल आवागमन होता है। इसके अलावा क्षेत्रीय रहवासी भी इसी मार्ग से अपने वाहन के साथ आना जाना करते हैं। घाटी के ऊपर हाटकेश्वर महादेव मंदिर के सामने नगर निगम का पार्किंग भी बना हुआ है। यहां पर यातायात थाने के हेड कांस्टेबल की ड्यूटी होने के बावजूद वाहन चालकों ने पूरी घाटी पर अपने चार पहिया और तीन पहिया वाहन ऐसे खड़े किए जैसे बीच सड़क पर वाहन पार्किंग हो। अक्षरविश्व की टीम ने जब वाहन खड़े करने वाले लोगों से चर्चा शुरू की तो अपनी बाइक पर बैठकर ड्यूटी कर रहा यातायात थाने का हेडकांस्टेबल हरकत में आया।
उसने अपनी बाइक से उतरकर यहां बीच सड़क पर खड़े करीब 20 से अधिक ई रिक्शा को हटवाया साथ ही जिन लोगों ने घाटी पर चारपहिया वाहन खड़े किए थे उन्हें वाहन हटाने को कहा। स्थिति यह रही कि जो वाहन चालक अपने वाहन यहां रखकर कहीं चले गये थे उनके वाहन के टायर की हवा भी हेडकांस्टेबल ने निकाल दी, लेकिन प्रश्न यह है कि जब लोग बीच सड़क पर वाहन खड़े कर रहे थे उस समय हेड कांस्टेबल ने उन्हे ऐसा करने से रोका क्यों नहीं?









