युवक की बाइक फिसली, डिवाइडर की रेलिंग से 11 साल के बालक का गला कटा, मौत

युवक की बाइक फिसली, डिवाइडर की रेलिंग से 11साल के बालक का गला कटा, मौत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। आगर रोड़ पर रविवार रात 9 बजे सड़क दुर्घटना में 11 साल के बालक की मौत हो गई। डिवाइडर के उपर लगी लोहे की रेलिंग से उसके गला कट गया और गहरे घाव लगे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हादसा घट्टिया और नजरपुर के बीच ग्राम निपानिया के पास हुआ। लाखाहेडा का रहने वाला 11 साल का सोलंकी ममेरे भाई अमित और उसके दोस्त लोखा 22 के साथ नानी के घर घट्टिया गया था। अमित ने बताया कि निपानिया मोड़ पर बाइक के सामने अचानक कुत्ता आकर पहिएं में घुस गया।
इससे बाइक फिसल गई और सोलंकी डिवाइडर के ऊपर गिरा। डिवाइडर के ऊपर लगे हुए लोहे के रेलिंग उसके गले में घुस गए। हादसे के बाद तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवा दिया था। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।









