विद्युत कंपनी ने शुरू किया मेंटेनेंस अभियान, यहां बंद रहेगी बिजली…

उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली फीडरों का आवश्यक रख रखाव व मेंटेनेंस अभियान शुरू किया है। इस मेंटेनेंस के तहत वितरण ट्रांसफार्मरों का सुधार किया जाएगा। जिससे फाल्ट व ट्रिपिंग को घटाया जा सके। इसके लिए जोन कार्यालय में एक अलग अमला दिया गया है और कनिष्ठ यंत्री को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पश्चिम शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश कुमार होरोड ने बताया कि कंपनी के आदेशानुसार पुराने शहर के 10 फीडर क्षेत्रों में शनिवार से विशेष अभियान चलाकर मेंटेनेंस कार्य पूर्ण किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ चोबीसों घंटे बिजली मिले। इस दौरान मेंटेनेंस टीम के हर कर्मचारी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं । हरोड ने बताया कि इससे उपभोक्ता की संतुष्टि का स्तर बढ़ रहा हैं। साथ ही लाइन लॉस भी सुधार हो रहा है ।
यह रहेगा क्षेत्रवार शेड्यूल
13 नवम्बर- आगर रोड उद्योगपुरी का सम्पूर्ण क्षेत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
14 नवम्बर- आनंद नगर, हीरा मिल, परमल कारखाना, सुदामा नगर, तुलसी नगर, मायापुरी, खंडेलवाल इंडस्ट्रीज आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
15 नवम्बर- देवास गेट बस स्टैंड, इंदौर गेट, मालीपुरा, कमल कंप्लेक्स रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, अटलनर्सिंग होम, कोयला फाटक, पूजा नगर, क्षीर सागर मैदान, निजात पुरा बैंक ऑफ बड़ौदा आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
16 नवम्बर- छत्री चौक, छोटा सराफा, राम जी की गली, दानिगेट, सिंगपुरी, गेबी हनुमान, ढाबा रोडरोड आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
17 नवम्बर- कार्तिक मेला क्षेत्र, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट चौराहा, अब्दालपुरा, सब्जी मार्केट आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक। वहीं तेलीवाडा, नरेंद्र टॉकीज, निकास, कंठाल आदि क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक।
18 नवम्बर- भैरवगढ़ जेल, दरगाह, भैरवगढ़ जेल कॉलोनी, मोजम खेड़ी आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
19नवम्बर- भैरवगढ़ क्षेत्र, पेट्रोल पंप, उस्मानिया स्कूल, कालू खेड़ी आदि क्षेत्रों में 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
20 नवम्बर- दौलत गंज, भूरी का अड्डा, इंदौर गेट, घी मण्डी, 9 से दोपहर 1 बजे तक।
फव्वारा चौक, माली पुरा कब्रस्तान, नमक मण्डी, सखीपुरा, सूरज नगर, पार्श्व नगर, रंग बावड़ी, पुष्कर बावड़ी, नगर निगम कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।









