Advertisement

शोरूम की छत काटकर घुसे चोर, 25 करोड़ की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

चोरों की एक हैरान कर देने वाली वारदात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

राजधानी दिल्ली में चोरों की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलर्स शोरूम में चोरो ने छत तोड़ कर करोड़ों की गहनों पर अपना हाथ साफ कर डाला। शोरूम मालिकों के मुताबिक, दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी गायब है।

 

उन्होंने बताया कि वह रविवार को दुकान बंद करके गए थे तब तक कुछ भी संदिग्ध घटना नहीं हुई। वहीं, शोरूम की सोमवार को छुट्टी रखी जाती है और मंगलवार की सुबह जब हम शोरूम खोलने आए तो सभी हक्के-बक्के रह गए। शोरूम की दीवार में स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ा छेद दिखाई दिया।

Advertisement

अनुमान है कि छत और दीवार में छेद करने के बाद चोर अंदर दुकान के घुसे और करीबन 20 से 25 करोड़ तक के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर गए। जंगपुरा के शोरूम के मालिक उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी।

दरअसल जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई दुकानें है और इसमें शोरूम के बगल से सीढ़ियां भी है जिसके सहारे चोर दुकान में घुसने के लिए आए। कटी हुई छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोरों ने कैसे बड़ी होशियारी से इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस घटना में अबतक चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है।

Related Articles