ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म

उज्जैन। बहू को उपचार के बहाने घर से लाकर ससुर जंगल में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पति तक पहुंचा तो बहू ने थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि लिम्बास थाना भाटपचलाना में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की कमर में दर्द रहता था। ससुर 3 अगस्त 22 को ढाबला फंटा ग्राम रूई में किसी जानकार से उपचार कराने के बहाने बहू को बाइक पर बैठाकर घर से लाया। यहां जंगल में ले जाकर ससुर ने बहू के साथ दुष्कर्म किया।
किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। पिछले दिनों वही वीडियो किसी ने वायरल कर दिया जो महिला के पति के पास पहुंचा। पति ने पत्नी से पूछताछ की तो उसने ससुर की हरकत की जानकारी पति को दी। फिर दोनों ने भाटचलाना थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ धारा 376 का केस दर्ज कराया।
थाने पर आया केस-
घटना 3 अगस्त की थी और बहू ससुराल लिम्बास पहुंच चुकी थी। वहां थाना भाटपचलाना लगता है लेकिन घटना स्थल भेरूगढ़ थाना क्षेत्र का था। इस कारण भाटपचलाना पुलिस ने मामला आगे की जांच के लिये भेरूगढ़ पुलिस को सौंपा है। प्रभारी टीआई किरार ने बताया कि महिला के बयान लेने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू की गई है।









